उछाल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनउछाल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ उच्छाल]
२. सहसा ऊपर उठने की क्रिया
२. फलाँग । चौकड़ी । कुदान । जैसे, हिरन की उछाल सबसे अधिक होती है । क्रि॰ प्र॰— भरना । मरना । लेना ।
३. ऊपर उठने की हद या ऊँचाई ।
उछाल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ छर्दि, प्रा॰ छड्डि] उलटी । कै । वमन ।