हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उच्चन्यायालय संज्ञा पुं॰ [सं॰ उच्च + न्यायालय = अँ॰ हाईकोर्ट] राज्य का सर्वोच्च न्यायालय जिसमें उन मुकदमों पर विचार होता है, जिनपर जिले का न्यायलय निर्णय दे चुकता है । गंभीर महत्व के कुछ अन्य मुकदमे भी इसमें ले जाए जाते हैं ।