उघाड़ना क्रि॰ स॰ [सं॰ उदघाटन, प्रा॰ उग्घाडण, उघाडण] १. खोलना । आवरण का हटाना (आवरण के संबंध में) । २. खोलना । आवरणरहित करना (आवृत के संबंध में) । ३. नंगा करना । ४. प्रकट करना । प्रकाशित करना । ५. गुप्त बात को खोलना । भंडा फोड़ना ।