हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उग्गाहा संज्ञा पुं॰ [सं॰ उदगाथा, प्रा॰ उग्गाहा] आर्या छंद के भेदों में से एक । इसका दूसरा नाम गीति भी है । इसके विषम चरणों में १२—१२ मात्राएँ और सम चरणों में १८—१८ मात्राएँ होती हैं । विषम गणों में जगण न होना चाहिए । उ॰—रामा रामा रामा, आठो जामा जपौ यही नामा । त्यागो सारे कामा पैहौ अंतै हरी जु को धामा (शब्द॰) ।