हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उगालदान संज्ञा पुं॰ [हिं॰ उगाल + फा॰ दान (प्रत्य॰)] थूकने या खखार आदि गिराने का बरतन । पीकदान । उ॰— आप जो मेरी डाढ़ी को अपना उगालदान समझते थे और मुझे ठीक इस तरह ठोकर मारते थे जैसे कोई अपनी देहली पर अनजान कुत्ते को मारता है ।—भारतेंदु ग्रं॰, १, पृ॰ ५६७ ।