हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

उगलाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ 'उगलना' का उ॰ रूप]

१. मुख से निकलवाना ।

२. इकबाल कराना । दोष को स्वीकार कराना ।

३. पचे हुए माल को निकलवाना ।

४. डर, दबाव आदि से विवश कर भेद खुलवाना ।