प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

उकीरना क्रि॰ स॰ [सं॰ उत् √ कृ>उत्किरण=ऊपर फेंकना, उभारदार लिखना]

१. उभाड़ना । उखाड़ना ।

२. उचाड़ना उकेलना ।

३. खोदना ।

४. नक्काशी करना । उकेरना । उ॰—इंदु के उदोत तें उकोरी ऐसी काढ़ी सब सारस सरस सोभासार तें निकारी सी ।—केशाव ग्रं, भा॰ १, पृ॰ १९० ।