प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ईरण ^१ वि॰ [सं॰] विक्षुब्ध करनेवाला । उत्तेजित करनेवाला [को॰] ।

ईरण ^२ संज्ञा पुं॰

१. हवा । पवन ।

२. जाना । गमन ।

३. भेजना । प्रेषित करना । प्रेषण ।

४. कष्ट से मल का निकलना ।

५. कहना । कथन [को॰] ।