हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ईप्सा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [ वि॰ ईप्सित, ईप्सु ]

१. इच्छा । वांछा । अभि- लाषा । उ॰—मान कर भी, सभी ईप्सा, सभी कांक्षा, जगत की उपलब्धियाँ सब है लुभानी भ्रांति ।—हरीघास॰, पृ॰ १३ ।

२. प्राप्ति की इच्छा ।