प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ईंडरी † संज्ञा स्त्री॰[ सं॰ कुण्ड़ली ?] कपड़े की बनी हुई कुड़लाकर गद्दी जिसे घड़ा या और कोई बोझ उठते समय सिर पर रख लेते हैं । उ॰— आई संग अलिन कें ननद पठाई नीठ सोहत सुहाई सूही ईडरी सुपट की । कहै पदमाकर गभीर जमुना के तीर लागी घट भरन नवेली नेह अटकी । —पदमाकर (शब्द॰) ।