ईंधन
ईंधन
उदाहरण
- गाड़ी को चलाने के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है।
- हमें प्राकृतिक रूप में पाये जाने वाले ईंधन का कम उपयोग करना चाहिए।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
ईंधन संज्ञा पुं॰ [ सं॰ इन्धन]
१. जलाने की लड़की, कोयला, कंड़ा आदी । जलावन । जरवनी । उ॰— विधन ईंधन पाइए सायर जुरे न नीर । परे उपास कुबेर घर जो बिपच्छ रघुवीर ।— तुलसी (शब्द॰) ।
२. किसी यंत्र को गतिशोल करने के लिये उसमें दी जानेवाली सामग्री या पदार्थ, जैसे- तेल, पेट़्रोल, कोयला आदि ।
३. ऐसी बात जो क्रुद्ध व्याक्ति को और अधिक उत्ते जित करने में सहायक हो ।