हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इह ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰] इस जगह । इस लोक में । इस काल में । यहाँ ।

इह ^२ संज्ञा पुं॰ यह संसार । यह लेक । उ॰— हृदय के लजगते उजाले निवेदित इह के निवासी । — हरी घास॰ , पृ॰ ९६ । यौ.— इहामुत्र ।

इह ^३ सर्व [हिं॰] दे॰ ' यह' । उ॰— ते सर छाँड़त अबलन माँही । पुरूषराव इह पौरूष नाहीं । —नंद ग्रं॰, पृ॰ १३५ ।