इष्ट ^१ वि॰ [सं॰] १. अभिलषित । चाहा हुआ । वांछित । जैसे,— (क) परिश्रम से इष्ट फल की प्राप्ति होती है । (ख) हमें वहाँ जाना इष्ट नहीं है । २. अभिप्रेत । जैसे,—ग्रंथकार का इष्ट यह नहीं है । ३. पूजित । ४. अनुकूल । ५. प्रिय । यौ॰—इष्टदेव ।