इशारा
संज्ञा पुल्लिंग
प्रयोग
संबंधित शब्द
अन्य भाषा में
वर्णक्रम सहचर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
इशारा संज्ञा पुं॰ [अ॰ इशारह्]
१. सैन । संकेत । चेष्टा । उ॰— यूँ आँख इनकी करके इशारा पलट गई । गोया कि लब से होके कुछ इर्शाद रह गया ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ५४८ ।
२. संक्षिप्त कथन । उ॰—जो इशारे मैं काम हो सक्ता तो मुझको इतने बढ़ाकर कहने सै क्या लाभ ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ २७२ ।
३. बारीक सहारा । सूक्ष्म आधार । जैसे,— एक लकड़ी के इशारे पर यह संदूक ऊपर टिका है ।
४. गुप्त प्रेरणा । जैसे,—इन्हीं के इशारे से उसने यह काम किया । यौ.—इशारेबाजी=इशारा करना ।