प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

इल्ला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कील] छोटी कडी फुंसी जो चमड़े के ऊपर निकलती है । यह मसे के समान होती है ।

इल्ला ^२ अव्य॰ [अ॰ इल्लह्] किंतु । लेकिन । पर । उ॰—इल्ला, अब जब कि दोनों एक तीसरे की रिआया है.... । प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ८९ ।