प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

इलजाम संज्ञा पुं॰ [अ॰ इल्जाम]

१. दोष । कलंक । अपराध । उ॰—मैं इलजाम उनको देता था कुसूर अपना निकल आया ।—शेर॰, भा॰१, पृ॰ ४७७ ।

२. अभियोग । दोषा- रोपण । उ॰—चुप रहेंगे हया से वे कब तक , गुस्सा इलजाम से तो आएगा ।—शेर॰, भा॰१, पृ॰ ६६० । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।—देना ।