हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] कर्दम प्रजापति के एक पुत्र का नाम जो वाह्यलीक देश का राजा था ।

इल ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ इला] पृथिवी । धरती । उ॰—राक्षस हनि दाढ़े इल गह काढ़े सो थिर माड़े निज खेतम् ।—राम॰ धर्म॰, पृ॰ १७६ ।