इमली

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इमली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अम्ल+ हिं॰ ई (प्रत्य॰)]

१. एक बड़ा पेड़ जिसकी पत्तियाँ छोटी छोटी होती हैं और सदा हरी रहती हैं । इसमें लंबी लंबी फलियाँ लगती हैं जिनके ऊपर पतला पर कड़ा छिलका होता है । छिलके के भीतर खट्टा गूदा होता है जो पकने पर लाल और कुछ मीठा हो जाता है ।

२. इस पेड़ की फली । मुहा॰—इमली घोंटना—विवाह के समय लड़के या लड़की का मामा उसको आम्रपल्लव दाँत से खोंटाता है और यथाशक्ति कुछ दक्षिणा भी बाँटता है । इसी रीति को 'इमली घोंटना' कहते हैं ।