इब्तिदा संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ इब्तिदह्] १. आरंभ । आदि । शुरू । उ॰— इब्तिदा ही में मर गए सब यार । इशक की कौन इंतहा लाया ।—कविता कौ॰, भा॰४, पृ॰ १३३ । २. जन्म । पैदाइस । ३. निकास । उठान ।