इन्दिरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनइंदिरा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ इन्दिरा]
१. लक्ष्मी । विष्णुपत्नी । उ॰—सती विधात्री इंदिरा देखी अमित अनूप ।—मानस १ । ५५ ।
२. कुआर के कृष्ण पक्ष की एकादशी ।
३. शोभा । कांति । उ॰—शरद इंदिरा के मंदिर की मानो कोई गैल रही ।— कामायनी, पृ॰ ९८ । यौ॰.—इंदिरामंदिर = (१) विष्णु । (२) इंदीवर । नील कमल । इंदिरारमण=लक्ष्मीरमण । विष्णु [को॰] ।