हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इनायत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. कृपा । दया । अनुग्रह । मेहरवानी । उ॰—इनायत है तुम पे यह सर्कार की । तुम्हें दूसरी उसने पोशाक दी ।—कविता कौ॰, भा॰२, पृ॰ २१३ ।

२. एहसान ।