हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इनाम संज्ञा पुं॰ [अ॰ इनआम]

१. पुरस्कार । बखशिश । उपहार ।

२. माफी जमीन । यौ॰.—इनाम इकराम=इनाम जो कृपापूर्वक या सेबा से प्रसन्न होकर दिया जाय । इनामदार=प्रनाम प्राप्त करनेवाला ।