हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इजारा संज्ञा पुं॰ [अ॰ इजारह्]

१. किसी पदार्थ को उजरत या किराए पर देना ।

२. ठेका ।

३. अधिकार । इख्तियार । स्वत्व । जैसे,—तुम्हारा कुछ इजारा है ? क्रि॰ प्र॰—करना=जिम्मेदारी स्वीकारना । जिम्मेदार होना । उ॰—कमँधां चालौ मत करौ, करौ इजारौ आय ।—रा॰ रू॰, पृ॰ ३१७ ।—देना ।—लेना । यौ॰—इजारदार । इजारेदार ।