इजहार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनइजहार संज्ञा पुं॰ [अ॰] जाहिर करना । प्रकट करना । प्रकाशन । उ॰—धर्म का यह इजहार । खुदा है खुदा, न वह तिथि वार ।—मधुज्वाल, पृ॰ ९ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।
२. अदालत के सामने बयान । गवाही । साक्षी । साखी । उ॰— एक दूसरे कैदी के इजहार से स्पष्ट ज्ञा होता है ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ ३ , पृ॰ १०१ । क्रि॰ प्र॰—देना ।=लेना ।—होना । यौ॰.—इजहारतहरीरी=लिखी हुई गवाही । लिखित बयान [को॰] ।