प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

इक्ष्वाकु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सुर्यवंश का एक प्रधान राजा । यह पुराणों में वैवस्वत मनु का पुत्र कहा गया है । रामचंद्र इसी के वंश के थे ।

२. इक्ष्वाकु के वंश का व्यक्ति (को॰) । यौ॰—इक्षाकुनंदन, इक्षाकुवंशी = इक्ष्वाकु के पुत्र ।

इक्ष्वाकु ^२ संज्ञा स्त्री कड़वी लौकी । तितलौकी ।