इक्का

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

इक्का ^१ वि॰[सं॰ एक]

१. एकाकी । अकेला ।

२. अनुपम । बेजोड ।

इक्का ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार की कान की बाली जिसमें एक मोती होता है ।

२. वह योद्धा जो लडाई में अकेला लडे । उ॰— कूदि परे लंका बीच इक्का रघुबर के । —मानकवि (शब्द॰) ।

३. वह पशु जो अपना झुंड छोडकर अलग हो जाय ।

४. एक प्रकार का दो पहिए घोडा गाडी जिसमें एक ही घोडा जोता जाता है ।

५. तास का वह पत्ता जिसमें किसी रंग की एक ही बूटी हो । यह पत्ता और सब पत्तों को मार देता है । जैसे,— पान का इक्का । ईंट का इक्का ।