हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इकौंज संज्ञा पुं॰[सं॰ एक+वंध्या, प्रा॰ बज्झा, हिं॰बाँझ; या सं॰ एक+जा; या सं॰ काकवंध्या>काकबज्झा>ककौंज्झा>इकौंजा] वह स्त्री जिसको एक ही पुत्र या एक ही कन्या उत्पन्न हुई हो । वह स्त्री जो एकबार जनकर बाँझ हो जाय । काकवंध्या ।