हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इंदु संज्ञा पुं॰ [सं॰ इन्दु]

१. चंद्रमा ।

२. कपूर ।

३. एक प्रकार की संख्या ।

४. मृगशिरा नक्षत्र । इस नक्षत्र का देवता चंद्र है । यौ॰—इंदुकमल = श्वेतकमल । इंदुकिरीट, इंदुभूषण=शिव । इंदुनंदन, इंदुपुत्र = चंद्रमा । इंदुलोक = चंद्रलोक । इंदुवासर = सोमवार ।