हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इंजन संज्ञा पुं॰ [अं॰ एंजिन]

१. कल पेंच ।

२. भाप या बिजली से चलनेवाला यंत्र ।

३. रेलवे द्नेन में वह गाड़ी जो सबसे आगे रहती है और सब गड़ियों को खींचती है । उ॰— इच्छा कर्म संय़ोगी इंजन गारड आप अकेला है ।—प्रेमघन॰, भा॰,

२. पृ॰ ४०३ । यौ॰.—इंजनड़्राइवर = इंजन को चलानेवाला व्यक्ति ।