प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

इंगित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰इड़िगत]

१. ह्वदय के अभिप्राय को व्य़क्त करनेवाली आंगिक चेष्टा ।

२. संकेतचिह्नन । इशारा । ।उ॰—तरुगण अपनी शाखाओं से इंगित करके उसे दिखाते मार्ग ।—कानन॰, पृ॰ ५७ ।

३. अभिप्राय । मन का विचार या भाव (को॰) ।

४. हिलना डोलना । चलन (को॰) ।

इंगित ^२ वि॰

१. हिलका हुआ ।

२. चलित । कंपित ।