हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

इंक संज्ञा स्त्री॰[अं॰] स्याही । मसी । रोशनाई । विशेष— यह मुख्यत: दो प्रकार की होती है—लिखने की और छापने की । लिखने की स्याही कमीस, हइ, माजु आदि को औटाकार बनती है और छापने की स्याही राल, तेल काजल इत्यादि को घोंटकर बनाई जाती है । यौ॰—इंक पाट = स्याही रखने का बर्तन । मसीपात्र । दावात । इंक पैड = स्याही लगी एक छोटी सी गददी जिससे रबर की मुहर आदि पर स्याही लगाई जाती है ।