हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आस्तिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. वेद, ईश्वर और परलोक इत्यादि पर विश्वास करनेवाला ।

२. ईश्वर के अस्तित्व को माननेवाला ।

आस्तिक ^२ संज्ञा पुं॰ वेद, ईश्वर और परलोक को माननेवाला पुरुष ।