घोसला

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आशियाँ संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. चिड़ियों का बसेरा । पक्षियों के रहने का स्थान । घोंसला । उ॰—गिरी है जिस पै कल बिजली वोह मेरा आशियाँ क्यों हो ।—शेर॰, पृ॰ ५२४ ।

२. छोटा सा घर । झोपड़ा । उ॰—क्या करें जाके गुलसिताँ में हम, आग रख आए आशियाँ में हम ।—शेर॰, पृ॰ २०३ ।