हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आशना संज्ञा उभ॰ [फा॰]

१. जिससे जान पहचान हो ।

२. चाहनेवाला । प्रेमी ।

३. प्रेमपात्र । जैसे, —(क) वह औरत उसकी आशना है । (ख) वह उस औरत का आशना है ।