हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आविल वि॰[सं॰]

१. कलुषित । मैला । पंकिल ।

२. मिला हुआ । मिश्रित । उ॰— दुख से आविल सुख से पंकिल ।— नीरजा, पृ॰ १ ।