प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

आवागमन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ आवा =आना+ सं॰ गमन]

१. आना जाना । आवाई जवाई । आमदरफ्त ।

२. बार बार मरना और जन्म लेना । जन्म और मरण । यौ॰.— आवागमन (से) रहित = मुत्क । मोक्षपदप्राप्त । जैसे, - पूर्ण ज्ञान के उदय से मनुष्य आवागमन से रहित हो सकता है ।