आवरण एक परत को कहते हैं। जैसे हमारे शरीर में चमड़े का एक आवरण होता है।

उदाहरण

  • हमारे शरीर को चमड़े का आवरण कई प्रकार के वातावरण से बचाता है।
  • पानी में तेल डालने से ऊपर की ओर तेल का एक आवरण बन जाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आवरण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आच्छादन । ढकना ।

२. वह कपड़ा जो किसी वस्तु के ऊपर लपेट हो । बेठन ।

३. परदा । उ॰— सब कहते हैं खोलो छवि १देखूँगा जीवनधन की, आवरण स्वयं बनते जाते हैं भीड़ लग दर्शन की ।— कामायनी, पृ॰ ६८ ।

४. ढ़ाल ।

५. दीवार इत्यादि का घेर ।

६. अज्ञान ।

७. चलाए हुए अस्त्र को निष्फल करनेवाला अस्त्र ।