आलूबालू
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनआलूबालू संज्ञा पुं॰ [सं॰ आलू+ बालू (अनु.)] आलूचे की तरह का एक पेड जो पश्चिमी हिमालय पर होता है । इससे एक प्रकार का गोंद निकलता है । योरप में इसके फलों का आचार और मुरब्बा डालते हैं, बीज से शराब को स्वादिष्ट करते हैं और लक्ड़ी से बीन और बाँसुरी आदि बाजे बनाते हैं । पर्या॰—गिलास । ओलची ।