संसार

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आलम ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. दुनिया । संसार । जगत् । जहान । उ॰— कई आलम किए हैं कत्ल उनने । करे क्या एकला हातिम बिचारा । —कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४० ।

२. अवस्था । दशा । जैसे -वे बेहोशी के आलम में हैं ।

३. जनसमूह । बडी़ जमात । ४ हिंदी के एक रीतिकालीन कवि का नाम ।

आलम ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार का नृत्य । उ॰—उलथा टेंकी आलम सदिंड । पद पलटि हुरूमयी निशंकचिंड ।-केशव (शब्द॰) ।