हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आर्यसमाज संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक धार्मिक समाज या समिति जिसके संस्थापक स्वामी दयानंद थे । विशेष—इस समाज के प्रधान दस नियम हैं । इस मत के लोग वेदों के संहिता भाग को अपौरूषेय और स्वत: प्रमाण मानते हैं । मूर्तिपूजा, श्राद्ध, तर्पण करते । गुण, कर्म और स्वबाव के अनुसार वर्ण मानतो हैं ।