आर्तव
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनआर्तव ^१ वि॰ [सं॰ ] [स्त्री॰ आर्तवी] ऋतु में उत्पन्न । मौसमी । सामयिक ।
२. ऋतु संबंधी ।
३. मासिक स्राव संबंधी [को॰] ।
आर्तव ^२ वह रज जो स्त्रियों की योनि से प्रति मास निकलता है । पुष्प । रज । यौ॰— आर्तव रोग = स्त्रियों के मासिक धर्म का समयानुसार न होना । यह दो प्रकार का होता है —(१) रजस्राव = जब रजोधर्म चार से अधिक दिन तक रहे अथवा महीने में एक से अधिक बार हो । (२) रजस्तंभ = जब रजोधर्म एक मास से अधिक काल पर हो या महीने ता अंतर देकर हो ।