प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

आर्ट संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. कौशल । कृतित्व । कारीगरी । शिल्प- विद्या । दस्तकारी ।

२. कला । विद्या । शिल्प । हुनर । जैसे,— चित्रकारी ।

३. चीत्रकार या भास्कर का काम या व्यवसाय ।

४. विश्वविद्यालय का वह विभाग जिसमें चिकित्साविज्ञान और व्यवहारशास्त्र (वकालत) तथा अन्य सब विषयों, विद्यायों और भाषाऔं की उच्च शिक्षा दी जाती है । जैसे,— आर्ट्स कालेज । यौ॰— आर्ट पेपर = चित्र आदि छापने के लिये क प्रकार का चमकीला और चिकना कागज । आटस्कूल = वह पाठशाला जहाँ शिल्प और कलाकौशल की शिक्षा दी जाती हो ।