प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

आरोही ^१ वि॰ [सं॰ आरोहिन्] [स्त्री॰ आरोहिणी]

१. चढ़नेवाला । ऊपर जानेवाला ।

२. उन्नतिशील ।

आरोही ^२ संज्ञा पुं॰

१. संगीत शास्त्रानुसार वह स्वर जो पड़ज से लेकर निषाद तक उत्तरोत्तर चढ़ता जाय । जैसे,—सा, रे, ग, म, प, ध, नि, सा ।

२. सवार ।