आराधना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनआराधना ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] पूजा । उपासना ।
आराधना ^२पु क्रि॰ स॰ [सं॰ आराध=आ+राध्+हिं॰ ना (प्रत्य.)]
१. उपासना करना । पूजना । उ॰—केहि आराधहु का तुम चहहू । हम सन सत्य मर्म सब कहहू ।— तुलसी (शब्द॰) ।
२. संतुष्ट करना । प्रसन्न करना । उ॰— इच्छित फल बिनु शिव आराधैं । लहइ न कोटि योग जप साधें । -तुलसी (शब्द॰) ।