प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

आया ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ आना] आना क्रिया का भूतकाललिक रूप ।

आया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [पुर्त॰] अँगरेजों के बच्चों को दूध पिलाने और उनकी रक्षा करनेवाली स्त्री । धाय । धात्री ।

आया ^३ अव्य॰ [फा॰] क्या । जैसे—आया तुमने यह काम किया है या नहीं ।