हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आबनूस संश्रा पु॰ [फा॰] [वि॰आबनूसी] एक पेड़ जिसे तेंदू कहते है और जो जंगलों में होता हौ । विशेष— यह पेड़ जब बहुत पुराना हो जाता है, तब इसकी लकडी़ का हीर बहुत काला हो जाता है । यही काली लकड़ी आबनूस के नाम से बिकती है और बहुत वजनी होती है । आबनूस की बहुत सी नुमाइशी चीजें बनती हैं ,— जैसै —छडी़, कलमदान, रुल, छोटे बक्स इत्यादि । नगीने में आबनूस का काम अच्छा होता है । यौ॰— आबनूस का कुंदा = अत्यंत काले रंग का मनुष्य ।