प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

आबकारी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. वह स्थान जहाँ शराब चुआई जाती हो । हौली । शराबखाना । कलवरिया । भट्टी ।

२. मादक वस्तुओं से संबंध रखनेवाला सरकारी मुहकमा । यौ॰.— आबकारी कानून । आबकारी मुहकमा = एक सरकारी विभाग विशेष जिसे अंग्रेजी में 'एक्साइज' विभाग कहते हैं ।