आधारी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनआधारी वि॰ [सं॰ आधारिन्] [स्त्री॰ आधारिणी]
१. सहारा रखनेवाला । कहारे पर रहनेवाला । जैसे,— दुग्धाधारी ।
२. साधुओं की टेवकी या अड्डे के आकार की लकडी जिसका सहारा लेकर वे बैठते हैं । उ॰—(क) मपद्रा श्रवण नहीं थिर जीऊ । तन त्रिसूल आधारी पीऊ ।— जायसी (सब्द॰) । (ख) परम तत आधारी मेरे॰ सिव नगरी घर मेरा ।— कबीर ग्रं॰, पृ॰ १५४ ।