प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

आध वि॰ [सं॰ अर्द्ध प्रा॰ अद्रध हिं॰ आधा] किसी वस्तु के दो बराबर भागों में से एक । आधा । निस्फ । उ॰— जै जै कार भयो भुव मापत नीनि पैंड भइ सारी । आधा पैंड बसुधा दै राजा नातरू तलि सत हारी ।— सुर॰, ८ ।१४ । विशेष— यह वास्तव में आधा का अल्पार्थक रूप है और यौगिक शब्दों एवं प्रायः तौल और नाप के सूचक शब्दों के साथ व्यवहृत होता है । जैसे, — आधा सेर आध पाव, आध छटाँक, आध गज । यौ॰— एक आध = कुछ तोडे से । चंद । जैसे,— एक आध आदमियों के विरोध करने से होता है । (शब्द)