हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आद्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. पहला । आरंभ का ।

२. प्रधान । प्रथम । आद्विती (को॰) ।

आद्य ^२ वि॰ [सं॰ √अद् = (खाना) > आघ] खाने योग्य । जिसके खाने से शारिरिक या आत्मिक बल बढे ।